आजमगढ़:प्राथमिक विद्यालय सहुवल में खड़े होकर बच्चों से झाड़ू लगवाते दिखे विद्यालय इंचार्ज

Azamgarh news:The school incharge was seen standing in the primary school Sahuwal and making the children sweep the floor

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र अहरौला अंतर्गत सहुवल प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा की विद्यालय के अध्यापक खड़े होकर पढ़ने आ रहे छोटे-छोटे बच्चों से साफ सफाई कर झाड़ू लगवाते हुए नजर आ रहे हैं । अब बात यह आती है कि जहां एक तरफ सरकार विद्यालयों में कम छात्रों की वजह से विद्यालय मर्जन की बात कर रही है तो इसके खिलाफ अध्यापक एकजुट होकर इस फैसले का विरोध कर रहे है तो ऐसे में यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अगर ऐसे ही अध्यापक विद्यालय में मौजूद रहेंगे तो कौन से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजेंगे अभिभावक घर से बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन अभिभावकों को यह नहीं पता होता है कि पाठशाला में जाने के बाद मेरे बच्चों से वहां पर उपस्थित अध्यापकों के द्वारा उनसे झाड़ू लगवाकर उनसे साफ सफाई की जाती है वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल है वीडियो वायरल होने के बाद जब इस संबंध में विद्यालय के इंचार्ज हरीश वर्मा से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं फोन के माध्यम से आप लोगों को कुछ नहीं बताऊंगा आप लोगों को जो करना है वो करिए । बच्चों के झाड़ू लगाने के दौरान हरीश वर्मा भी मौके पर उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button