आजमगढ़:भीषण बिजली कटौती से जनता त्रस्त पानी की किल्लत और उमसभरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानियाँ,बुनकर और दुकानदारों में आक्रोश
People in Jahanganj area are suffering due to severe power cuts Water shortage and humid heat increased the problems, Anger among weavers and shopkeepers
जहानागंज, आजमगढ़। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र जहानागंज से संचालित बिजली सप्लाई इन दिनों भारी संकट से गुजर रही है। लगातार और अनियोजित बिजली कटौती से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज गर्मी और उमस के बीच घंटों-घंटों बिजली गायब रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बिजली की कमी के कारण समरसेबल, ट्यूबवेल और टुल्लू पंप तक बंद हो जा रहे हैं, जिससे पेयजल की भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है। गांवों में इंडिया मार्का हैंडपंपों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ग्रामीणों—हरेंद्र, रामाश्रय, महेंद्र, शिवचंद, श्यामलाल, हीरालाल, संतोष आदि ने बताया कि बिजली विभाग न तो समय पर बिजली की कोई सूचना देता है और न ही तय समय पर सप्लाई करता है।बाजार के दुकानदार, किसान और बुनकर वर्ग विशेष रूप से परेशान हैं। उनका कहना है कि बिजली कटौती से व्यापार, बुनाई और खेतीबाड़ी सब प्रभावित हो रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि क्षेत्रीय हाइडिल कर्मी या लाइनमैन से संपर्क करना भी मुश्किल हो गया है, कोई फोन तक नहीं उठाता।गोधौरा फीडर पर बिजली सप्लाई सबसे अधिक प्रभावित है। विभागीय जेई छोटे लाल यादव ने बताया कि इस फीडर पर जबरदस्त ओवरलोड के चलते बिजली एक घंटे में 25 बार ‘ट्रिप’ हो रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर 18 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है, लेकिन ओवरलोड की वजह से बाधा उत्पन्न हो रही है।क्षेत्रवासियों ने कई बार विभाग और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।