आजमगढ़:सपा राज में निधि के पैसे का बन्दर बांट बड़ा घोटाला लगाया आरोप:शिव मोहन शिल्पकार
Azamgarh. During his press conference state convener of Rashtriya Lok Janshakti Party Uttar Pradesh Shivmohan Shilpkar while accusing the SP government of corruption said that to honour the leader of Chauhan community Samajwadi Party had organised a welcome ceremony in Nehru Hall of Azamgarh district this programme remained limited to Samajwadi Party only but instead of honouring the Chauhan community, Chauhan community was insulted
आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने अपने प्रेस वार्ता के दौरान ने सपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि चौहान समाज के नेता का सम्मान करने के लिए समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ जनपद के नेहरू हाल में स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा था यह कार्यक्रम सिर्फ समाजवादी पार्टी तक ही सीमित रह गई बल्कि चौहान समाज का सम्मान की जगह चौहान समाज से समाजवादी पार्टी के कुछ नेता लोगों ने अपना ही स्वागत कर लिया शिव मोहन ने कहा की आज तक चौहान समाज के एक नेत्री को महा प्रधान तक नहीं बना पाए जब वह चुनाव मैदान में जाती है तब समाजवादी पार्टी की लाबी खड़ा होकर उसे हरवा दिया करती है शिव मोहन शिल्पकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के सांसद रहते सासद निधि का बड़ा घोटाला भ्रष्टाचार किया गया जिसकी एक जांच नहीं हो पा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में भी कुछ चाहते जो समाजवादी पार्टी के चिंतक बैठे हुए ऐसी दशा में अधिवेशनों के साथ जो अन्य अत्याचार बढ़ रहा है उसे समाप्त करने की आवश्यकता है अर्थ पिछड़ा एवं जनहित में जन-जन के लिए समर्पित राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता माननीय पशुपति कुमार पारस जी के नेतृत्व में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्येक ग्राम सभा से बुलंदी के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का पिलर खड़ा होगा 2027 के विधानसभा के 403 सीटों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी करेगी और निश्चित रूप से उसे उत्तर प्रदेश से एक बड़ा परिवर्तन कर सामाजिक का काम करेगी!