आजमगढ़ में पकड़ा गया चोरी की मोटरसाईकिल, अवैध तमंचे व कारतूस व चोरी के अन्य सामान के साथ शातिर अपराधी

Azamgarh news :A vicious criminal was caught in Azamgarh with a stolen motorcycle, illegal pistols and cartridges and other stolen goods

 आजमगढ़ 22 जुलाई : कप्तानगंज थाने की पुलिस में  चोरी की मोटरसाईकिल, अवैध तमंचे व कारतूस व चोरी के अन्य सामान के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार ।थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत एक अभियुक्त  को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास निषाद उर्फ विक्की पुत्र रूदल निषाद साकिन- अलौवा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ हैं। गिरफ्तारी थाना कप्तानगंज क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान हुई। पुलिस की टीम जिसमें उ0नि0 ओमप्रकाश दुबे मय साथी उ0नि0 विवेक कुमार मय हमराह रात्रि गस्त के दौरान अमिलाई पुलिया कोईनहा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि एक चोर चोरी की बाइक लेकर कोईनहा बाजार की तरफ से कप्तानगंज की ओर आ रहा है ये चोर कई जगह स्कूलो आदि मे चोरियाँ कर चुका है यदि आप लोग जल्दी करे तो ये चोर चोरी की बाइक के साथ पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर अमिलाई पुलिया  कोइनहाँ रोड़ से 01 व्यक्ति विकास निषाद उर्फ विक्की पुत्र रूदल निषाद साकिन- अलौवा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 18 वर्ष को समय 01.10 बजे रात्रि में कर  एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया।पूछताछ मे  गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै तथा मेरा साथी रवि निषाद पुत्र बेचू निषाद निवासी ग्राम विक्रमडीह अलौवा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष लगभग  सुपर स्पलैंडर का नम्बर प्लेट बदल कर चलते थे जिससे की चोरी की गयी सही मोटरसाईकिल का पता न चल सके तथा बता रहा है कि हम लोग मिलकर यह मोटरसाइकिल पिछले मई माह मे बेलसिया फुलपुर से एक शादी कार्यक्रम से चुराये थे तथा बताया कि हम दोनो लोग पिछले माह मे  निजामाबाद क्षेत्र के फत्तनपुर बाजार से डीजे बजाने वाले कुछ एम्पलीफायर व अन्य सामान चोरी किये थे तथा प्राइमरी स्कुल बनवारी पट्टी अतरौलिया से मै अकेले ही खाने पीने का बर्तन आदि चुराया था। पकड़ें गये व्यक्ति के निशान देही पर चोरी की रखी हुयी दो डीजे एम्पलीफायर , एक अदद भगौना मय ढक्कन एल्युमीनियम , चार अदद थाली स्टील , दो अदद गिलास स्टील निकालकर बरामद कराया । बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर  धारा 305 , 317(2) , 318(4) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button