आजमगढ़:पोखर में डूबने से किशोर की मौत
Azamgarh today news :Teen dies after drowning in a pond
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत बघैला मोहल्ले में एक किशोर की पोखरे के पास खेलते समय अचानक पोखर में चले जाने से मृत्यु हो गई।
बिलरियागंज के बघैल मोहल्ला निवासी पंकज का बेटा अरुण कुमार उम्र लगभग 8 वर्ष घर से निकलकर पोखरे के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था खेलते खेलते बच्चा अचानक पोखरे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। साथ में खेल रहे बच्चे वहां से भाग निकले घटना की सूचना लगभग 1 घंटे बाद परिजनों को मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिलरियागंज थाने की पुलिस ने पोखर में से किशोर केशव को निकलवा कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए। मृतक अपनी बहन का इकलौता भाई था।