आजमगढ़ में चुनावी रंजीश के चलते पड़ोसी ने युवक के ऊपर चाकू से किया हमला गंभीर हालत में चल रहा इलाज
Azamgarh news :Due to election rivalry, a neighbor attacked a young man with a knife, he is undergoing treatment in critical condition
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना अंतर्गत हैदराबाद मोहल्ले में चल रही चुनावी रंजीश के चलते एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
हैदराबाद मोहल्ले के मोहम्मद रिजवान उर्फ रेयान उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र समसुल हक मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे घर से कहीं जा रहा था। तब तक पड़ोसियो से चुनावी रंजीश के चलते कुछ कहा सुनी होने लगी मामला इतना बढ़ा की पड़ोसियों ने रिजवान के उपर चाकू से हमला कर दिया जिससे रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने रिजवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां इलाज चल रहा है।