आजमगढ़:बारिश के अभाव में सूख रहीं है धान की फसल ,खेतों में पड़ी दरारें
Azamgarh news:Due to lack of rain, paddy crops are drying up, cracks have formed in the fields
अहरौला/ आजमगढ़। बारिश न होने के कारण खेतों में दरारे पड़ गई है पानी के अभाव में धान की फसलें सूख रहे हैं सावन का महीना आधा से ज्यादा बीत चुका है लेकिन किसान अभी भी बारिश की आशा में टकटकी लगाए बैठे हैं जहां पर किसानों ने किसी प्रकार से धान की रोपाई कर दी थी लेकिन अब वही धान की फसलें खेतों में सूख रही हैं बारिश ना होने से सकरकोला , प्रयागपुर , जुनादार , सहुवल, असलाई, चकतारा, शंकरपुर खरहदीया सहित पूरे क्षेत्र में खेतों में दरारें पड़ गई हैं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है किसान अब क्या करें उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा है किसान महेंद्र मौर्य मनोज मौर्य , बब्लू, ओमप्रकाश सिंह , गिरजा शंकर उपाध्याय , पप्पू उपाध्याय, मुन्नीलाल पाल ,मोनू पाल, सफीक , दीपक उपाध्याय आदि किसानों का कहना है कि बारिश ना होने से हम लोगों के खेतों में दरारें पड़ गई हैं फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं ऐसे में किसानों की मेहनत और लागत दोनों डूबती नजर आ रही हैं । अगर अभी से ही खेतों में पानी भरकर फसल उगानी पड़ेगी तो हम कहा से क्या करेगे ।