आजमगढ़:ग्राम प्रधान ज्योति ने मंगरावाँ रायपुर पंचायत को बनाया विकास का आदर्श मॉडल, जनपद में कायम की नई मिसाल
Azamgarh news:Gram Pradhan Jyoti made Mangarawan Raipur Panchayat an ideal model of development, set a new example in the
आजमगढ़:मोहम्मदपुर ब्लॉक की मंगरावा रायपुर ग्राम पंचायत की वर्तमान प्रधान ज्योति ने अपने कार्यकाल में जिस समर्पण और मेहनत से पंचायत को विकास के पथ पर अग्रसर किया है, वह पूरे जनपद में एक मिसाल बन चुकी है। ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही ने उन्हें एक लोकप्रिय और चर्चित जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर दिया है।
ग्राम प्रधान ज्योति ने पंचायत में सड़क, नाली, नाली-खड़ंजा, जलनिकासी, आवास योजना, शौचालय निर्माण, तथा गरीब परिवारों की मदद जैसे बुनियादी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। नियमित जनसंपर्क, समस्याओं का त्वरित समाधान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हो रही है।उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय वे अपने मार्गदर्शक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद हाशिम को देती हु, जो स्वयं भी मंगरवा रायपुर के पूर्व ग्राम प्रधान रह चुके हैं। ज्योति ने कहा, “मेरे गार्जियन मोहम्मद हाशिम साहब का आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करती हूं कि उनके सम्मान और योगदान में कोई कमी न आने पाए। मेरे ग्राम पंचायत की जनता का भी मुझे अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त है, जो मेरे कार्य करने की प्रेरणा बनती है।”,ज्योति के कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता और जनहित सर्वोपरि है। उन्होंने पंचायत की तस्वीर बदलने के लिए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारा और सरकारी सुविधाओं को पात्र लोगों तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।ग्रामवासियों का कहना है कि ज्योति जैसी ईमानदार और सक्रिय ग्राम प्रधान का नेतृत्व मिलना पूरे गांव के लिए सौभाग्य की बात है।
पंचायत के लोग गर्व से कहते हैं कि आज मंगरावाँ रायपुर का नाम जनपद के सर्वश्रेष्ठ पंचायतों में गिना जा रहा है।सच में, ग्राम प्रधान ज्योति ने नारी नेतृत्व की एक सशक्त मिसाल पेश की है और यह साबित किया है कि जब नीयत नेक हो और मार्गदर्शन मजबूत, तो कोई भी गांव विकास की राह पर दौड़ सकता है।