आजमगढ़:कूटरचित दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी के अपराध में वांछित गिरफ्तार
Azamgarh news :Wanted for the crime of fraud with forged documents arrested
आजमगढ़ 23 जुलाई:शहर कोतवाली पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी के अपराध में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अबतक कुल 03 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार।अवगत कराना है कि वादी जीजुर्हमान उर्फ बाबू पुत्र स्व अकील अहमद साकिन बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ कि लिखित सूचना पर कि हल्ला बदरका मौजा कोडर अजमतपुर में स्थित गाटा संख्या 98 में मुझ प्रार्थी की बुआ स्वर्गीय नूरसबा पत्नी स्व अब्दुल रहमान निवासी बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने अपना पूरा हिस्सा पैतीस कड़ी जमीन व मकान जरिये रजिस्टर्ड वसीयत 03/07/2019 को दिया तथा मेरी बुआ का निधन दिनाक 13/07/2022 को हो गया। प्रार्थी अपने हिस्से पर अपनी बुआ के जीवन काल से ही काबिज है तथा परिवार के साथ निवास करता चला आ रहा है। अपने जीवन काल में मेरी बुआ भी मेरे ही साथ रहती थीं, जिनकी बृद्धावस्था में सेवा व इलाज मेरे व मेरे परिवार द्वारा किया गया। उक्त सम्पति के बंटवारे का मुकदमा नंबर 1454/2022 अजीजुर्हमान बनाम इरफान माननीय न्यायालय सिविल जज अवर खण्ड शहर तथा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ में वाद संख्या D-200181506XXXXX मकान में नामान्तरण के सम्बन्ध में दाखिल व प्रचलित है। ताजा वाकया यह है कि मेरे बुआ के देवर इरफान खान पुत्र स्व सलीम खान अपने पुत्र शाहिद खान पुत्र इरफान खान व बहू रुबीना खानम पत्नी मो शाहिद खान निवासी गण बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के साथ एकराय होकर, मिलकर, नगर पालिका, परिषद से NOC प्राप्त किये बिना ही खतौनी और मूल बैनामें को छुपाकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर माननीय न्यायालय में चल रहे वाद को छुपाते हुए अपने हिस्से से अधिक की चौहद्दी दिखाकर, आबादी बताकर 70 कड़ी साजिशन अपनी बहू रुबीना खानम को हिब्बानामा कर दिया जबकि मौके पर इरफान खान का हिस्सा 35 कड़ी ही है तथा उक्त भूमि का खसरा खतौनी व दीगर अभिलेख मौजूद हैं और उक्त भूमि मिलजुमला खाते की जमीन है। इसी साजिश के तहत अपने बेटे शाहिद खान को हिब्बानामा का गवाह बना दिया है। इरफाना खान, शाहिद, रुबीना खानम द्वारा एकराय होकर किया गया यह कार्य गम्भीर अपराध की श्रेणी का है जिससे मुझ प्रार्थी की हकतलफी हो रही है। उक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 220/25 धारा-61(2)/318(4)/338/336(3) BNS दिनांक 12.5.2025 को पंजीकृत किया गया।
दिनांक- 11.07.2025 को उ0नि0 राजनारायण पाण्डेय, द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता रुबीना खानम पत्नी मो0 शाहिद खान व अभियुक्त मो0 शाहिद खान पुत्र इरफान खान निवासीगण मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उ0नि0 राजनारायण पाण्डेय, द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित मकसूद पुत्र मोहीद साकिन कुर्थीपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अभियुक्त इरफान खान का मकान मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 60 वर्ष को समय 12.15 बजे पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।