आजमगढ़ में हत्या का प्रयास में वांछित गिरफ्तार
Azamgarh news :Wanted for attempted murder arrested
आजमगढ़ 23 जुलाई (आर एन एस) मुबारकपुर थाने की पुलिस ने हत्या का प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वादी मुकदमा शमसुलहक पुत्र स्व हाजी नेयाज अहमद मोहल्ला हैदराबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 18.07.2025 को शाम लगभग 06.30 बजे वादी मुकदमा का पुत्र रेयान अपने पुराने घर जा रहा था कि रास्ते मे पुरानी रंजिस की बात को लेकर शरीफ अहमद पुत्र स्व0 फिदा हुशैन व शालेहीन पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला हैदराबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी के पुत्र को भद्दी भद्दी गाली देते हुए धार दार हथियार से मारना पीटने जिससे वादी के पुत्र को बाहं, सिर वह पीठ में बहुत गम्भीर चोटे आने के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 323/2025 धारा 352/109 बीएनएस बनाम 1. शरीफ अहमद पुत्र स्व0 फिदा हुशैन 2. शालेहीन पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला हैदराबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 मुरारी मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर जनपद आजमगढ शशि मौलि पाण्डेय के निर्देशन मे उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शरीफ अहमद पुत्र स्व0 फिदा हुसैन निवासी मोहल्ला हैदराबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को शाह के पंजा के पास से समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।