आजमगढ़:शिक्षक की बाइक में टक्कर, पैर फैक्चर और हाथ घायल-शराबी युवकों की लापरवाही से हादसा
Azamgarh news :Teacher's bike collided, leg fractured and hand injured - accident due to carelessness of drunken youth
जहानागंज (आजमगढ़): क्षेत्र के अमदही गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक लालमणि कुमार उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब स्कूल से लौटते समय उनकी बाइक में दो युवकों ने लहराते हुए टक्कर मार दी। यह हादसा परदेसी मोड़ के पास उस जगह हुआ जहां सड़क किनारे देशी शराब की दुकान स्थित है।जानकारी के अनुसार, स्कूल बंद होने के बाद लालमणि कुमार नियमित रूप से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे परदेसी मोड़ के पास पहुंचे, सामने से लहराती बाइक पर सवार दो युवक अचानक उनकी गाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उनका दाहिना पैर फैक्चर हो गया तथा दाहिने हाथ की एक उंगली बुरी तरह जख्मी हो गई।पीछे आ रहे राहगीरों द्वारा तुरंत उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिलाया गया और फिर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।स्थानीय लोगों और शिक्षकों का कहना है कि परदेसी मोड़ से मित्तुपुर जाने वाली सड़क के ठीक किनारे देशी शराब की दुकान होने के कारण वहां आए दिन शराबी लोग नशे में सड़क पर घूमते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।