आजमगढ़ में पकड़ा गया किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला
Azamgarh news:Azamgarh: Man arrested for kidnapping and raping a teenager
आजमगढ़ 23 जुलाई:अहरौला थाने की पुलिस ने किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादिनी मुकदमा थाना अहरौला जिला आजमगढ़ ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20.07.2025 को समय करीब 11:00 बजे विपक्षी करिया निषाद पुत्र ठाकुरदीन व रिंकू पुत्र रामसनोर द्वारा नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर कही भगा ले गये है, के सम्बन्ध थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 285/2025 धारा 64/137(2) बीएनएस व 4(2) पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 कुलदीप सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। बुधवार को थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त करिया निषाद पुत्र ठाकुरदीन निवासी ग्राम शम्भूपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को सीरपट्टी पुलिया के पास से समय करीब 11.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।