आजमगढ़:डीएम ने दिव्यांग के प्रार्थना पत्र का तत्काल लिया संज्ञान,घर तक आने-जाने के लिए दिया गया रास्ता,लगाया जाएगा खड़ंजा

Azamgarh news:DM took immediate cognizance of the application of the handicapped, a path was given to him to reach his home, a pavement will be installed

आजमगढ़ 23 जुलाई– शिकायतकर्ता अशोक कुमार (दिव्यांग) निवासी ग्राम कुंजी परगना चिरैयाकोट आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रार्थी का मकान गाटा संख्या 364 में है, परंतु प्रार्थी के घर तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। प्रार्थी को घर तक आने-जाने के लिए रास्ते का मिलना आवश्यक है। प्रार्थी ने बताया कि बारिश में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसने अवगत कराया कि प्रार्थी के ग्राम चकबंदी में चल रहा है।जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त प्रकरण तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित चकबंदी अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर चकबंदी अधिकारी सठियांव द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के घर तक जाने वाला चकमार्ग चकबंदी प्रक्रिया में प्रस्तावित है, आज इसकी पैमाइश की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक कुमार का घर आबादी में था, लगभग 10 वर्ष पहले उसने अपना घर अपने खेत में बना लिया और तब से खेत में बनाये घर में रह रहे है और मेढ से आते जाते हैं। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर पैमाइश के बाद चकबंदी में 10 कड़ी का रास्ता दिया गया है, आज रास्ते का सीमांकन करा दिया गया है।जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रार्थी के घर से आने जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द मनरेगा के अंतर्गत खड़ंजा लगवाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button