आजमगढ़:कमिश्नर डीआईजी ने विकास कार्यों कानून व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश,कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जाएगा
Commissioner DIG gave instructions regarding development works and law and order, the upcoming festivals will be celebrated peacefully while ensuring law and order
आजमगढ़ 23 जुलाई:मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने आईबी, एलआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना/रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जो अचानक अमीर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम भेज कर उनका सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा कि गोपनीय स्तर से नए खुले होटल एवं ढाबे में बैठक करें तथा वहां की वास्तविक स्थिति पर नजर रखते हुए उनकी गतिविधियों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं द्वारा किए गए भवन निर्माण की भी गोपनीय स्तर से जानकारी इकट्ठा करें। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की भी पहचान किया जाए, जो अक्सर विदेशों, पाकिस्तान एवं अन्य देशों की यात्रा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन पर नजर रखें तथा आने-जाने का कारण भी पता करें। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों का चिन्हिकरण करें तथा स्थानीय थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि कश्मीर से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साइबर कैफे पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि आईबी, एलआईयू तथा जिला प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया कि मंडल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। उन्होंने कहा कि मोहर्रम, मुख्यमंत्री भ्रमण, बृहद वृक्षारोपण अभियान को सकुशल संपन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के दो सोमवार को भी कुशल संपन्न किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बाढ़ कंट्रोल रूम, बाढ़ चौकियों की स्थापना कर दी गई है तथा बाढ़ से निपटने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। डीआईजी ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं अन्य सभी त्योहारों को भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा।बैठक में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ ईला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा तथा सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।