मऊ :पुलिस एवं साइबर सेल ने गुमशुदा एक एंड्राइड 25000 रूपये की मोबाइल को बरामद कर पीड़ित को किया वापस।

Mau news :Ghosi. Mau. The missing mobile phone of Avinash Yadav, son of Ramashish Yadav, a resident of Miljumla village of the local Kotwali area, was recovered by Mau's Cyber Cell and Ghosi Kotwali Police and returned to the victim on Wednesday. The victim's face lit up on receiving it.

घोसी।मऊ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मिलजुमला गांव निवासी अविनाश यादव पुत्र रामाशीष यादव की गायब मोबाइल को मऊ की साइबर सेल एंड घोसी कोतवाली पुलिस ने बरामद कर बुधवार को पीड़ित को वापस किया।जिसको पाकर पीड़ित का चेहरा खिल उठा।
घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह एवं साइबर सेल टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुई विवो की मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 25000 रुपए की बरामद कर पीड़ित अविनाश यादव को बुधवार को सौंपा ।गुम मोबाइल को पाकर अविनाश यादव का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button