आजमगढ़:ग्रामीणों की तत्परता से विद्युत करेंट से घायल राष्ट्रीय पंछी मोर की बचाई गई जान ,ग्रामीणों ने डॉक्टर का किया धन्यवाद
Azamgarh news:Due to the promptness of the villagers, the life of the national bird peacock, injured by electric current, was saved, the villagers thanked the doctor
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में डायल 1962 एम्बुलेंस जो पशु,पंछी और जानवरों के इलाज के लिए मोबाइल वाहन के रूप में संचालित होती है उस पर बुधवार को कोईलसा ब्लॉक के मठ गोविंद गांव निवासी एक व्यक्ति सुनील कुमार के द्वारा डायल 1962 मोबाइल वैन पर सूचना मिली कि गांव में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर बिजली के करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही डायल 1962 एम्बुलेंस के डॉक्टर पंकज चौहान द्वारा मोबाइल बैन के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय पंछी मोर का इलाज किया गया। इलाज होने के थोड़ी देर बाद ही मोर चलने-फिरने लगा। मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान सरिता यादव ने डॉक्टर पंकज चौहान को मोर की जान बचाने के लिए धन्यवाद किया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉ पंकज चौहान के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है। सूचना मिलते ही यह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकजर इस तरह के घटनाग्रस्त पशु ,पंछियों और जानवरों का बड़े ही तत्परता के साथ इलाज करते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही डायल 1962 एम्बुलेंस बहुत कारगर साबित हो रही है।