आजमगढ़:वाहन चालकों के लिए फ्री चेकअप हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन
Azamgarh news:Free checkup health camp organized for drivers
आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर माधुरी फिलिंग स्टेशन पर छोटे बड़े माल वाहनों के चालको का स्वास्थ्य चेकअप निशुल्क कुशल किया गया।सरस्वती हॉस्पिटल के डॉक्टर पीके यादव की पूरी टीम ने सहयोग किया वाहन चालकों में हर्षो उल्लास के साथ भारी संख्या में फ्री हेल्थ चेकअप करवाया गया वही माधुरी फिलिंग स्टेशन द्वारा फ्री चेकअप कैंप लगवा कर बहुत ही सराहनीय काम किया गया बसीरपुर निवासी अमन सिंह डॉक्टर पीके यादव द्वारा और अन्य सहयोगि जिसके चीफ गेस्ट सुनील कुमार गोरखपुर टीम द्वारा यह कार्यक्रम संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया