आजमगढ़:टूंडला से सिवान जा रही आलू लदी ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पे हुई अनियंत्रित

Azamgarh news:A truck loaded with potatoes going from Tundla to Siwan went out of control on Purvanchal Expressway

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के पूरब पट्टी गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पीलर नो 214.5 पर टुंडला से सिवान आलू ले कर जा रही ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुई अनियंत्रित ।प्राप्त जानकारी के अनुसार टूंडला से आलू लाद के निकला ट्रक सुबह करीब तीन बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पोल नंबर 214.5 पर अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गया । ट्रक पूर्वांचल पर लगे डिवाइडर को लगभग 50 मीटर तोड़ते हुए रोड के उस पार पहुंच गई । ट्रक में दो लोग सवार थे ड्राइवर मेघराज सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी थाना एका जिला एटा और खलासी सुरजीत यादव 24 वर्ष थाना पिलुआ जिला एटा को मामूली चोटे आई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button