आजमगढ़:अधर में फंसे किसान, न तो मिल रही बिजली, न तो कृपा किये इंद्र भगवान

Azamgarh news:Farmers are stuck in limbo, neither are they getting electricity nor is Lord Indra showing mercy

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के विकासखंड बिलरियागंज अंतर्गत पटवध कौतुक क्षेत्र में किसानों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि ना वह जीने में हुए ना मरने में, अन्न के लालच में घर की पूंजी भी खेतों में लगा डाली लेकिन उसके बाद इंद्र भगवान ने ऐसा मुंह फेर लिया की खेतों में दरारें नजर आ रही हैं बारिश का कहीं अता पता ही नहीं है एक तो पानी की कमी दूसरे गर्मी की मार से किसान और आमजन का जीवन जीना बेहाल हुआ है। तो वहीं पर बिजली विभाग ने भी अपनी क्रूरता दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी हैं। जहां बिजली विभाग के मंत्री देहात में 18 घंटे बिजली का वादा कर रहे हैं वही बिजली देहातों से नदारत चल रही है। सारे वादे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। ऐसा रोज एक दो वीडियो विद्युत मंत्री एके शर्मा का देखने को मिल रहा है जो अधिकारियों के साथ बैठक के बीच में डांटते फटकारते नजर आ रहे हैं। लेकिन कुल के बाद बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में हरखपुर, तोहफापुर, पटवध सुधाकर, चांदपुर, मानपुर, श्रीनगर (सियरहां) आदि गांवों के किसान अशोक कुमार राय, आनंद राय, रामबली राय, उमेश राय, रूद्रप्रकाश राय ,राजेश राय, कपिल देव राय, वीरेंद्र राय, लल्लू राम, सरवन यादव, सोनू पासवान, चंदन पासवान, गोरख यादव,अवध नरायन यादव, रविंद्र यादव, दुख्खी मौर्य, सूरज प्रकाश राय आदि तमाम किसानों ने अपनी व्यथा सुनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button