आजमगढ़:जमीनी विवाद मे छेड़खानी व मारपीट, विरोध करने पर जान मरने की धमकी
Azamgarh :Azamgarh: Molestation and assault in land dispute, death threat on protest
आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम इटौंरा दयाल की निवासिनी इंद्रावती देवी पत्नी सुभाष सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव मे सामूहिक बाग की जमीन है जिसमें वह काफी वर्षों से मडई डालकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करती है जिसके विवाद के चलते पट्टीदार बाग की खाली जमीन को छोड़कर जीवन यापन कर रही जमीन पर विवाद करने लगे जिसका विरोध करने पर पीड़िता के पट्टीदार रविंदर उर्फ वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय हरिहर सिंह, पुत्र युवराज, अंकुर, अवधेश, महेश, अलगू, ने हमारी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगे विरोध करने पर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिसकी शिकायत स्थानिक पुलिस से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, वहीं पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।