सड़क हादसों में मौतें बढ़ीं,आजमगढ़ कमिश्नर-डीआईजी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जल्द सुधार की चेतावनी
ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर व साइनेज लगाने का आदेश, ब्लैक स्पॉट सर्वे के लिए टीमें गठित
स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग करें, मानक के अनुरूप न पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें- मण्डलायुक्त
मुख्य मार्गों को लिंक करने वाली ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर ब्लिंकर और साइनेज लगायें-डीआईजी
आजमगढ़ 24 जुलाई: मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में कल सायं मण्डलायुक्त सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक सुनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में जनपद आजमगढ़ में 17.59 प्रतिशत वृद्धि पर गहन असंतोष व्यक्त किया गया और मण्डल में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही के लिये लोक निर्माण विभाग तथा एन०एच०ए० आई० के अधिकारीयों को कड़े निर्देश दिये गये। आयुक्त महोदय ने ब्लैक स्पॉट के सर्वे हेतु लोक निर्माण विभाग, एन०एच०आई०, पुलिस तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों की प्रत्येक जिले में टीमें गठित करते हुये आर०टी०ओ० को समन्वय करने के निर्देश दिये। बैठक में परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु किये गये चालानों पर संतोष व्यक्त करते हुये हेल्मेट तथा सीटबेल्ट के अधिकाधिक चालान हेतु निर्देश दिया गया। उन्होने स्कूली वाहनों के विशेष चेकिंग के निर्देश दिये और मानक के अनुरूप न पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा हिट एण्ड रन और राहवीर योजना का विशेष प्राचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने मुख्य मार्गों को लिंक करने वाली ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर ब्लिंकर और साइनेज लगाने के लिये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी मऊ श्री प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ ईला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, आर०टी०ओ०, ए०आर०टी०ओ० और लोक निर्माण विभाग एन०एच०आई० और शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित रहे।