आजमगढ़:प्रेमिका से मिलने गए युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Azamgarh news:A young man who went to meet his girlfriend died under mysterious circumstances, panic in the area, police started investigating

आजमगढ़, 25 जुलाई: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान दीनदयाल यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष), पुत्र उमानंद यादव, निवासी अकबरपुर थाना क्षेत्र के बिलरियागंज कस्बे के रूप में हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दीनदयाल बृहस्पतिवार की शाम को अचानक अपने घर से निकला था। परिजनों के अनुसार, कुछ लोग उसे अपने साथ लेकर गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।शुक्रवार की सुबह एक फोन कॉल ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। यह कॉल महाराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर शिवपुर गांव निवासी राजमती देवी पत्नी रामजन्म यादव के घर से आया था। कॉल करने वाले ने दीनदयाल के परिजनों को बताया कि उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में है।परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे तो देखा कि दीनदयाल की हालत बेहद गंभीर थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि उसे साजिश के तहत बुलाकर मारा गया है।बताया जा रहा है कि दीनदयाल का प्रेम-प्रसंग उसी गांव की एक युवती से चल रहा था और वह अक्सर उससे मिलने जाया करता था। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग के चलते ही युवक को बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी जान चली गई।घटना की सूचना मिलते ही बिलरियागंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना से जुड़ी महिला राजमती देवी और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button