इंदाराजंरेलवे क्रासिंग पर करोड़ो की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का नगरविकास मंत्री ने किया भूमिपूजन।

Mau. On Thursday, Urban Development and Energy Minister AK Sharma performed the Bhoomi Pujan for the construction of an overbridge at Indara railway crossing in the presence of Ghosi Sudhakar Singh, Additional Divisional Manager Ajay Singh by Pandit Vijay Shankar Pandey by chanting mantras. On this occasion, Urban Development and Energy Minister AK Sharma

घोसी/ मऊ। इंदारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए गुरुवार को नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घोसी सुधाकर सिंह, अपर मण्डल प्रबंधक अजय सिंह की उपस्थिति में पंडित विजय शंकर पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार से भूमि पूजन संपन्न हुआ । इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के कार्यकाल में चहुंओर विकास हो रहा। इनके आशीर्वाद एवं रेल मंत्री के आदेश पर रू64.75 करोड़ की लागत से यह ओवर ब्रिज क्षेत्र के विकास मे मिल का पत्थर साबित होगा। इसके बनने से लोगों का समय बचने के साथ ट्रेनों की गति भी बढेगी। ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो ने जा रहा है। यह ओवर ब्रिज डेढ़ वर्ष में बन कर तैयार हो जाएगा। जिससे लोगों को आए दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। वाराणसी-गोरखपुर रेल मार्ग इंदारा 4 स्पेशल रेलवे क्रासिंग पर लोग जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। रेलवे क्रासिंग पर अक्सर जाम की बन जाती थी।कई बार एक से ज्यादा ट्रेन गुजरने पर राहगीरों, यहां तक की एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को भी लंबे समय तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता था। एंबुलेंस के रेलवे क्रासिंग पर फंसे होने की वजह से मरीजों की जान भी जा चुकी है। जिससे क्षेत्र की जनता यहां ओवरब्रीज का लंबे समय से मांग कर रहे थे।कहा कि अब ओवरब्रिज बनने से जनता और यहां से निकलने वाले इमरजेंसी वाहनों को काफी राहत मिलेगी। कहा कि जनपद के साथ प्रदेश में लोगों को बिजली भरपूर मिल रही है। बिजली अधिकारियों को चेताया की वे अपने अंदर सुधार लावे।वे जनता के सेवक है मालिक न बने।अन्यथा उन पर कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर घोसी विधायक सुधाकर सिंह,अपर मंडल प्रबंधक अजय सिंह, घोसी विधायक सुधाकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल,अध्यक्ष मनोज राय, अदरी नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता जायसवाल, अरशद जमाल, विजय बहादुर सिंह, बजरंगी सिंह बज्जू, आनंद सिंह रेकवार, गनेश सिंह, अखिलेशतिवारी,घोसीनगर अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, डा शाहनवाज खान,उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम के आयोजक सूरज राय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button