आजमगढ़:वर्षा होते ही धान की रोपाई ने पकड़ी रफ्तार
Azamgarh news:As soon as it rained, paddy transplantation gained momentum
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:सावन में उमस भरी गर्मी से लालगंज तहसील क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश लोगों को कुछ राहत मिली।वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई में तेजी आ गई । जो धान रोपे गए थे उन्हें संजीवनी मिल गई। सूख रही धान की नर्सरी में भी जान आ गई है।अन्नदाता फावड़ा लिए खेतों की मेड़बंदी कर पानी को रोकने धान रोपाई व ट्रैक्टर से जुताई में जुट गए। खेत में पानी देख किसान खुश नजर आए। सभी छोटे-बड़े किसान डीजल पंपिंग सेट से धान की फसल को जीवित करने में लगे रहे।दोपहर हुई बारिश से धान की फसल को संजीवनी मिली है।ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर छोटे व बड़े किसान धान रोपाई में लग गए हैं। कहीं धान की नर्सरी उखाड़ने तो कहीं खेतों की जुताई कर दूसरे प्रांत के श्रमिक रोपाई में लग गए हैं ।