अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन हुवा समाप्त

Azamgarh news :Symbolic sit-in demonstration regarding Ahraula Kaptanganj road

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन हुवा समाप्त । अहरौला। अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर आज गजाधर दास के नेतृत्व में गोपालगंज बाजार में चल रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन का हुआ समापन यह धरना प्रदर्शन आज सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर करीब 3 घंटे लगातार चलने के बाद 11:00 बजे समाप्त हुआ धरने में करीब सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे थे तहसीलदार बुढनपूर के पहुंचने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 3 बिंदुओं पर माग की जिसमे नाली, अहरौला कप्तानगंज मार्ग , बिजली की समस्याएं मुख्य थी । शिकायत मिलने के बाद मौके पर ही तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज के द्वारा वीडियो कोलिशा को नाली निर्माण के लिए बोल दिया गया जिसके बाद सांकेतिक धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ । धरना समाप्त होने के बाद गजाधर दास ने कहा की संबंधित अधिकारी इस प्रदर्शन को संज्ञान में ले कर कार्यवाही करें वरना इस क्षेत्र की जनता इस समस्या के समाधान के लिए उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाधित होगी और इसी के साथ प्रदर्शन समाप्त हुआ इस प्रदर्शन के दौरान गजाधर दास , विजय प्रताप सिंह,उपेंद्र चौबे, कृष्ण मोहन सिंह, दीपक सिंह ,शिवआसरे यादव , दुर्गा सोनी , संजय कुमार , हरेंद्र प्रताप सिंह,कपिलदेव दुबे, चंद्र शेखर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button