‘अगर कुछ हुआ तो मायका और ननिहाल होंगे जिम्मेदार’आजमगढ़ में प्रेम विवाह के बाद युवती का बयान

Azamgarh news:The loving couple did a court marriage, the girl's parents and maternal grandparents are threatening

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के थाना कप्तानगंज अंतर्गत कुसुमहरा गांव निवासिनी प्रीति भारती अपने ननिहाल ग्राम रसूलपुर थाना अहिरौला निवासी राम आशीष पुत्र संजय जिससे वह प्रेम करती है अब बात शादी तक आ पहुंची है जिसमें राम आशीष भी शादी के लिए रजामंदी हो गया लेकिन लड़की प्रीति भारती के मायके तथा ननिहाल पक्ष वाले शादी के लिए राजी नहीं है। लेकिन लड़की लड़के दोनों प्रेमी युगल पहले मंदिर में, फिर कोर्ट पहुंचकर दिनांक 23/07/2025 को कोर्ट मैरिज कर लिया। फिर एसपी ऑफिस पहुंच कर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को लड़की ने प्रार्थना पत्र दिया। लड़की का कहना है कि मेरे भाई दीपक और मेरे मामा लवटू व उनके परिवार वाले हम प्रेमी युगल को धमकी दे रहे हैं कि तुम अगर शादी करके आई तो हम लोग तुमको तथा लड़के के परिवार वालों की हत्या कर देंगे लड़की प्रीति भारती का कहना है कि मैं बहुत डरी हुई हूं अगर भविष्य में कभी भी मुझे व मेरे पति के परिवार वालों पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो इसका जिम्मेदार मेरे मायके तथा मेरे ननिहाल वाले होंगे मैंने यह शादी बहुत सोच समझकर की है। मैं अब 20 साल की बालिंग हो गई हूं अपने जिंदगी का फैसला ले सकती हूं और मैं प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हूं मुझे व मेरे पति तथा उनके परिवार वालों को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार हमारे मायके और ननिहाल वाले होंगे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button