आजमगढ़:टोल प्लाजा के गंभीरपुर-मोहम्मदपुर बैरियरों पर उठे सवाल, एसडीएम ने किया निरीक्षण,जनता को राहत मिल सकती है तीन दिन में
Azamgarh news:Azamgarh: Questions raised on Gambhirpur-Mohammadpur barriers of toll plaza, SDM inspected, public may get relief in three days
आजमगढ़ 25 जुलाई। मोटर यूनियन के अध्यक्ष मुन्नी लाल यादव की शिकायत पर एसडीएम निजामाबाद सुनील धनवंता ने शुक्रवार को मोहम्मदपुर-फरिहा मार्ग और गंभीरपुर बाजार स्थित मार्टिनगंज रोड पर लगे बैरियरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने तीन दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया।जानकारी के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर में टोल प्लाजा स्थापित है। इस टोल प्लाजा द्वारा मोहम्मदपुर से फरिहा मार्ग और गंभीरपुर बाजार के मार्टिनगंज रोड पर बैरियर लगाए गए हैं। मोटर यूनियन इन बैरियरों का लगातार विरोध कर रही थी और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई थी।शुक्रवार सुबह मोटर यूनियन अध्यक्ष मुन्नी लाल यादव ने एसडीएम सुनील धनवंता को पुनः लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के आधार पर एसडीएम ने दोपहर लगभग 3 बजे मौके पर पहुंचकर बैरियर का निरीक्षण किया और तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।निरीक्षण के बाद एसडीएम थाना गंभीरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने परिसर और आवासों का भी निरीक्षण किया, तत्पश्चात वे निजामाबाद के लिए रवाना हो गए।