आजमगढ़:बिजली विभाग की अनदेखी से नाराज़ हुए सुभासपा नेता, मंत्री तक पहुंचाई बात

Azamgarh news:बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर के लखनऊ फोन पर जागा विभाग

रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला

माहुल/आज़मगढ़:। अहरौला क्षेत्र के बिजली विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है इस लापरवाही से जहां जाने जा सकती थी पुरा मामला फत्तेपुर गांव के सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह के गांव फत्तेपुर का है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम लगभग छह बजे फत्तेपुर गांव के अभिषेक सिंह, रूक्मांगद सिंह सहित कई घर के ठीक ऊपर से हाईवोल्टेज व एलटी लाइन गुजरी है गुरुवार शाम एलटी लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया और बिजली की सप्लाई नहीं कटी जिसे लेकर खतरे का आभास पर ग्रामीणों के द्वारा सूचना बिजली विभाग को दी गई। कोई प्रतिक्रिया न होने पर ग्रामीणों ने दीपक सिंह को अवगत कराया दीपक सिंह ने रेहड़ा के अवर अभियंता को फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं उठाया गया। उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को फोन कर मामले की जानकारी दी गई लेकिन जब देर तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा तो लोग परेशान हो उठे दीपक सिंह का कहना है कि जब पुनः एसडीओ को फोन कर किसी के न पहुंचने की बात बताई गई तो उनका कहना था सूचना दी गई है कोई नहीं पहुंचा तो क्या करूं। बताते चलें इसके पहले दीपक सिंह ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को पत्र लिखकर कर घर के ऊपर से गुजरे हाईवोल्टेज व एलटी लाइन के तार को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसे बडी जान माल घटना हो सकती है पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर ने उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर कर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया था। फिर भी आबादी के बीच तार बार बार टूट कर गिरने पर विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। इस बात से नाराज़ सुभासपा के मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने अतरौलिया डाक बंगले में ठहरे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को इस बात की सुचना दी गई मंत्री ने तत्काल जनपद स्तरीय अधिकारियों को फोन लगाया कोई प्रतिक्रिया न होने पर लखनऊ ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के चीफ को फोन कर मामले में तत्काल कार्य करने का निर्देश दिया जिसके बाद राजधानी के अधिकारियों के सक्रिय होने के बाद बिजली विभाग आजमगढ़ के अधिकारी सक्रिय हुए और रात में ही टूटे हुए तार को जोड़ा गया।
इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी,(एसडीओ) महेश गुप्ता ने बताया कि सुचना दी गई थी लेकिन कहीं न कहीं विभागीय व्यस्तता के चलते कुछ विलम्ब हुआ।हम लोग खुद व्यवस्था को मजबूत करने में लगे हुए हैं। सूचना पर लाईन मैन अकेले जाने को तैयार नहीं था।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button