आजमगढ़:रामपुर गांव से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा क्षेत्र
Azamgarh news:A group of Kanwarias left for Deoghar from Rampur village, the area echoed with the chanting of Har Har Mahadev
जहानागंज (आजमगढ़)। नगर पंचायत जहानागंज के रामपुर गांव से शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था पवित्र धार्मिक स्थल देवघर में बोल बम के जयघोष के साथ रवाना हुआ। कांवरियों ने अपने घरों में विधिवत पूजन-अर्चन कर यात्रा की शुरुआत की।जत्था गाजे-बाजे के साथ गांव के देवी-देवताओं का दर्शन करते हुए निकला और लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कांवरियों के “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति-भाव में सराबोर हो उठा।जत्था रामपुर गांव से पैदल यात्रा करते हुए मवेशी स्थित भगवान भोलेनाथ शिव मंदिर पर पहुंचा, जहां विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की धुन पर कांवरियों ने नाच-गान कर उत्साह और भक्ति का प्रदर्शन किया।यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने गांव की महिलाओं के पांव छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया, जो इस धार्मिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण परंपरागत हिस्सा रहा। इस आयोजन से क्षेत्र में अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला।इस पावन मौके पर प्रमुख रूप से डब्लू सिंह, अमित सिंह, अमरनाथ यादव योगेन्द्र सोनकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे