आजमगढ़:मुस्तफाबाद शिव मंदिर पर सावन में 24 घंटे कीर्तन 26 को शाम बृहद भंडारे का आयोजन
Azamgarh news:24 hours kirtan in the month of Saavan at Mustafabad Shiv Mandir, massive bhandaar organised on 26th in the evening
जहानागंज (आजमगढ़)। नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन के पावन महीने के अवसर पर शुक्रवार को 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। जो शनिवार को सुबह हवन पूजन के साथ संपन्न होगा यह कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हो रहा है। मंदिर लगभग 50 वर्षों पुराना है, जिसका हाल ही में ग्रामीणों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया गया है।इस धार्मिक आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए पंडित बाल ब्यास आशीष मिश्रा ने बताया कि सावन के शुभ अवसर पर मंदिर का कायाकल्प कर पुनः धार्मिक गतिविधियों की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को कीर्तन आरंभ हुआ है जो लगातार 24 घंटे तक चलेगा। वहीं, 26 जुलाई को मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने सभी ग्रामवासियों व श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि शिव मंदिर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।कार्यक्रम के मुख्य जजमान रमेश लाल श्रीवास्तव व अशोक मिश्रा हैं। कार्यक्रम में भूपेंद्र नाथ मिश्रा, कपिल मौर्य, अरविंद चौहान, विशाल मिश्रा, विजय मिश्रा, टिंकू मिश्रा, फूलेश मौर्य सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों के परस्पर सहयोग से यह धार्मिक आयोजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रहा