Mau news :प्रशासन एवं आबकारी टीम ने घोसी नगर के चार शराबा की दुकानों का निरीक्षण कर साफ सफाई का दिया निर्देश।
Mau. SDM, CO and Excise Inspector on Friday evening conducted a surprise inspection of English, Desi, Mandal Shop etc. liquor shops of Madhubanmod and Majhwaramod of Ghosi town and took information about QR code of liquor bottles, quantity, stock register etc. along with CCTV, cleanliness etc. Along with this, instructions were given for cleanliness at the shop.
घोसी। मऊ। एसडीएम, सीओ एवं आबकारी निरीक्षक ने शुक्रवार की शाम घोसी नगर के मधुबनमोड़ एवं मझवारामोड़ की अग्रेजी, देशी, मांडल शाप आदि मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण कर शाराब की बोतलों के क्युआरकोड, मात्र, स्टाक रजिस्टर आदि के साथ सीसीटीवी, साफ सफाई आदि की जानकारी लिया। साथ ही दुकान पर साफ सफाई का निर्देश दिया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह, सीओ जितेंद्र सिंह एवं आबकारी निरीक्षक मो अदनान की सयुक्त टीम सबसे पहले घोसी नगर के मधुबनमोड़ पहुँच कर अंग्रेजी शराबा की दुकान पहुँच कर बोतलों पर लगे क्युआर कोड को स्केनर मशीन से जांच कर यूपी में बिकने की जानकारी देखी। इसके बाद स्टाक रजिस्टर को देख कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की स्थिति जानी। इसके बाद बगल स्थित देशी शराबा की दुकान का निरीक्षण किया। यहा गंदीगी पर साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। साथ ही दोनों दुकानों के सामने भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। टीम नगर के मझवारामोड़ पहुँच कर मझवारा रोड स्थित मांडल शाप शराबा की दुकानों का निरीक्षण किया। यहाँ भी स्टाक रजिस्टर, क्युआर कोड आदि को देखा। दुकानों में साफ सफाई रखने का निर्देश देने के साथ सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग के कर्मचारी आदि रहे। इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शराबा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। साफ सफाई को छोड़ कर बाकी संतोषजनक रहा। निर्देश दिया गया कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य नहीं ले। आबकारी निरीक्षक मो अदनान ने बताया कि सभी को निर्देशित किया गया की दुकान के सामने भी सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवा ले। बन्दी के दिन दुकान नहीं खुलनी चाहिए।