आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस ने किया बाजारों में पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिखी सक्रियता
Azamgarh news:Gambhirpur police patrolled the markets on foot, showed activeness regarding security arrangements
आजमगढ़, 25 जुलाई।जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के प्रमुख बाजारों बिंद्रा बाजार, मोहम्मदपुर, समेत अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया।गश्त के दौरान पुलिस फोर्स ने बाजार में मौजूद दुकानदारों और आम जनता से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। साथ ही थानाध्यक्ष ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।इस दौरान पुलिस टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था, दुकानों के आसपास की स्थिति और बाजार में हो रही गतिविधियों की बारीकी से निगरानी की। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गश्त अभियान जनता में सुरक्षा का भाव बनाए रखने और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में संतोष और विश्वास की भावना देखी गई। क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीरपुर पुलिस की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।