सुरक्षा के संदेश के साथ गंभीरपुर पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी,कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए गंभीरपुर पुलिस का अभियान जारी
Azamgarh: On Friday evening, a police team led by SHO Akhilesh Kumar Singh conducted a thorough checking campaign in Bindra Bazaar under Gambhirpur police station area. During this, two-wheelers and four-wheelers were thoroughly checked.
फोटो थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह चेकिंग करते
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद्रा बाजार में शुक्रवार शाम को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई। अभियान का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना, नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना था।
थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात और बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर विशेष रूप से निगरानी रखी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को मौके पर चेतावनी दी गई, जबकि कुछ के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम की जा सके और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। पुलिस की इस सक्रियता को लेकर स्थानीय नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया और सहयोग की भावना भी जताई।इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश गया