आजमगढ़:मनबढ़ो ने रोडवेज अनुबंधित बस चालक को हाकी डंडे से पीटा
Azamgarh news upi
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय /आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटिला कट के पास कुछ मनबढ़ो ने रोडवेज बस को रूकवा करके चालक को बुरी तरह से पीटा। इस दौरान अफरा तफरी मच गया ।वहीं चालक ने पुनः बस को घुमा कर करके रानी की सराय थाने पर खड़ा कर दिया.स्थानीय थाना क्षेत्र की कोटिला कट के पास में शनिवार की सुबह को आजमगढ़ से वाराणसी जा रही थी।बस को वाराणसी जनपद के चंद्रावती गांव का धनपति प्रजापति चल रहा था ।ज्यों ही बस चेक पोस्ट के आगे गई कोटिला कट के पास पहले से घात लगाए बैठे आठ दस की संख्या में मनबढ़ गाड़ी रुकवा करके चालक बुरी के तरीके से पीटना शुरू कर दिया । इस दौरान बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री वाराणसी जा रहे थे।बस में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बस का चालक ने बताया कि 2 दिन पूर्व ओवरटेक के चक्कर में एक ऑटो चालक से तू तू मैं मैं हुआ था वही कुछ मनबढ़ो ने लाठी हाकी से बस का शीशा भी तोड़ दिया। घायलावस्था में बस चालक ने गाड़ी को हाईवे से घूमा करके रानी की सराय थाने पर खड़ा कर दिया और सवारियों को दूसरे वाहन पर बैठाया गया।