आजमगढ़:जर्जर मकान का छज्जा गिरने से युवक घायल
Azamgarh news:A young man was injured when the balcony of a dilapidated house fell
अहरौला/आजमगढ़ । अहरौला थाना के शाहपुर बाजार में घर का छज्जा गिरने से गृह स्वामी गंभीर रूप से हुआ घायल । घटना बीते शुक्रवार करीब शाम 4 बजे की है जब गृह स्वामी ज्ञानचंद पुत्र सुक्खू यादव उम्र 52 साल अपने घर के बने छज्जे के नीचे सो रहे थे कि तभी अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश के साथ तेज हवा चालू हुई बरसात होने से जर्जर मकान का छज्जा गिर गया और ज्ञानचंद को गंभीर चोटे आई । ज्ञानचंद की पत्नी ने बताया कि हमारे जेठ फूलचंद से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें बाजार से पूर्व की ओर बने मकान में वह हम लोगों का हिस्सा नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से हमें इस जर्जर मकान में रहना पड़ रहा है और अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है आज बड़ी घटना होते-होते रह गई और मेरे पति ज्ञानचंद को गंभीर चोटे सर और पैर में आई हैं अगर कुछ अनहोनी या बड़ी घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता । ज्ञानचंद की पत्नी ने बताया कि करीब 10 मिनट पहले ही हमारे दो बच्चे भी यही सोए थे जिसको जगा कर मैं घर में खाना खिलाएं के लिए गई तब ये घटना हो गई अगर वो भी यही होते तो क्या होता ।