आजमगढ़:बारिश में कीचड़ से जूझ रही रानीपुर रजमो दलित बस्ती, समाधान दिवस पर प्रशासन से रास्ता सुधारने की अपील
Azamgarh news:Ranipur Rajmo Dalit colony struggling with mud in the rain, appeal to the administration to improve the road on Samadhan Diwas
आजमगढ़ 26 जुलाई:आजादी के 75 वर्ष बाद भी 50 घर की आबादी वाले दलित बस्ती का रास्ता नहीं सुधरा रास्ता शादी विवाह तथा अन्य प्रयोजनों के लिए होती है काफी परेशानी बहु बेटियों की विदाई की गाड़ी दरवाजे से उतरने को तरस रहे हैं ग्राम प्रधान ब्लॉक तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक चुके है थक हार कर थाना गंभीरपुरमे समाधान दिवस 26 जुलाई को दर्जनों की संख्यामे ग्रामीण प्रार्थनापत्र देकर रास्ते की नापी करवा कर सुदृढ़ करने की मांग किया।जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना ब्लॉक मोहम्मदपुर तहसील मेंहनगर अंतर्गत रानीपुर रजमो /रामपुर के दर्जनों की संख्यामे दलित ग्रामवासी थानागभीरपुर में प्रार्थना पत्रदेकर मांगकिया कि आजादी के 75 वर्षबाद भी हम ग्रामवासी रास्ते से परेशान हैं सन 2009 में चकबंदी के दौरान रास्ता तो मिल गया लेकिन आज तक उसे रा स्ते पर आना जाना दुबर हो गया है तीन चार प्रधानी खत्म हो गई लेकिन आज तक रास्ता का मरम्मत नहीं हुआ और ना तो खरंजा लगा आज भी 50 घर की दलित बस्ती की आबादी के लोग बारिशके दिनों मे कीचड़ औरपानी में जाने पर मजबूर थक हारकर 26 जुलाई थाना गंभीरपुर में समाधान दिवस दिवसके मौके पर नापी कराकर रास्ता बनवाने कीमांग किया इस मौके पर सुरेशकुमार ,बबलू, प्रदीप ,रविंद्रकुमार, अभिषेक, प्रदुम कुमार, दीपक ,अमन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे,