निजामाबाद शक्तिघाट पर गंदगी की भरमार, कूड़े की गंदगी एवम् बदबू से लोग परेशान

Azamgarh news:Nizamabad Shaktighat is full of garbage, people are troubled by the garbage and foul smell

निजामाबाद/आजमगढ़। ऋषि मुनियों ,कवियों,गुरुओं की तपोभूमि ऐतिहासिक कस्बा निजामाबाद जहां पर सिखो के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी तपस्या किए थे। यहीं पर दत्तात्रेय ऋषि भी तप किए थे कवि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध का जन्म स्थान है।माता शीतला का पुरातन मंदिर भी यही हैं।ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद जहां के ब्लैक पॉटरी के बर्तन देश ही नहीं वरन विदेशों में भी प्रसिद्ध है।उस आदर्श नगर पंचायत की दशा काफी शोचनीय है।हर वार्डो की नालियों टूटी हुई हैं वार्ड न0 3 तेलीपुर की नालियां जगह जगह टूटी हुई हैं।वार्ड 3 तेलीपुर में शक्तिघाट पर मंदिर भी है जहां पर लोग सावन में पूजा करने जाते है।शक्तिघाट पर लोग अन्त्येष्टि करने भी जाते हैं।मगर मोहल्लेवासियों जिसमें कांता सोनकर, नीलेश सोनकर,महेंद्र सोनकर आदि लोगों ने बताया कि घाट के पास एक गड्ढा हो गया है जिसको इन लोगों ने मिलकर कई बार पटवा चुके हैं मगर बारिश होने के कारण गड्ढा हो जाता है।इन लोगों ने बताया कि यहां पर लोग मंदिर होने के कारण पूजा करने लोग आते रहते हैं,मुर्दा जलाने भी लोग आते हैं नहाने भी अक्सर बच्चे, लोग आते रहते है।गड्ढा होने के कारण हमेशा बच्चों के गिरने का डर लगा रहता है।इन लोगों ने बताया कि शक्ति घाट पर स्थित मंदिर के सामने ही नगर पंचायत द्वारा कूड़ो का अंबार गिरवाया गया है जिससे भयंकर बदबू आती है मोहल्लेवासियों ने बताया कि गड्ढे और कूड़ो के लिए कई बार वार्ड सभासद और नगर पंचायत में शिकायत किया गया मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।उन लोगों ने कहा कि गड्ढा होने के कारण किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष की होगी।उन लोगों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन द्वारा चुनाव के पहले बड़ी बड़ी बाते कही जा रही थी नगर पंचायत के हर वार्डो को चमका देगे मगर हर वार्डो की छोड़िए वार्ड न0 3 की समस्या बहुत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button