आजमगढ़:प्राथमिक विद्यालय में स्थित बदहाल हेडमास्टर को बीएसए की फटकार
Azamgarh news:BSA reprimanded the head master of the poor condition of the primary school
आजमगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए राजीव कुमार पाठक ने शनिवार को सठियांव शिक्षा क्षेत्र के अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल का परिवेश बदहाल, रंगाई-पोताई न होने, शौचालय में ताला, और एक ही शिक्षक द्वारा कक्षाओं का संचालन जैसी अनियमितताएं पाई गईं। 70 नामांकित बच्चों में से केवल 46 मौजूद थे। खर्च धनराशि का विवरण न दे पाने पर प्रधानाचार्या फौजिया खातून को बीएसए ने फटकार लगाई और तीन दिन में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।
बीएसए ने रानी की सराय शिक्षा क्षेत्र के ऊंची गोदाम में कई प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां वैष्णों देवी स्कूल और एजम्पसन एकाडमी बिना मान्यता के संचालित पाए गए। बाबा विश्वनाथ जूहा स्कूल में मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने का मामला सामने आया। इन स्कूलों को बंद करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिले में आधा दर्जन से अधिक अवैध स्कूलों के संचालन की पुष्टि हुई, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बीएसए ने साफ किया कि अवैध स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी और संबंधित शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा।बीएसए राजीव कुमार पाठक ने बताया कि “अमुड़ी प्राथमिक विद्यालय में कमियों के लिए प्रधानाचार्या को नोटिस दी गई है। जिले में अवैध स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित नहीं होने दिए जाएंगे, और ऐसे स्कूल पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।”