आजमगढ़:आदर्श नगर पंचायत घोटालों की पंचायत
Azamgarh news:Nizamabad Adarsh Nagar Panchayat is a Panchayat of scams
निजामाबाद/आजमगढ़।आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद घोटालों की पंचायत हो गई है।इसमें लगे सैकड़ों खंभों की लाइट लगने के कुछ ही महीनों के बाद खराब हो गई या खंभा ही लगा है लाइट गायब है।इतना भ्रष्टाचार नगर पंचायत में कभी नहीं हुआ जितना भ्रष्टाचार इस समय चल रहा है।वार्ड की नालियां टूटी हुई है।नगर पंचायत अध्यक्ष को फुर्सत ही नहीं है कि वार्डो की समस्या देखने के लिए।सोसायटी रोड से आरा मशीन के पास तक ही लगे पांच खंभों की लाइट नहीं है एक खंभे की जो लाइट है वह जल ही नहीं रही लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। वार्ड के सभासद वार्ड की समस्या लेकर नगर पंचायत में जाते है सुनवाई ही नहीं होती।हर वार्डो की दशा बहुत खराब है कही नाली टूटी है तो कही नाला टूट कर गड्ढा में तब्दील हो गया है।कस्बे में लगे वाटर प्यूरीफायर जगह जगह खराब हुए है पानी ही नहीं आ रहा है।जिसकी लागत 47500 रुपए है।समाज सेवी अरुण कुमार द्वारा नगर पंचायत की हर वार्डो की समस्या को बार बार जोर शोर से उठाया जाता है मगर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरित्रार्थ हो जाती है।अधिकारी उनकी बातों को तवज्जो नहीं देते।