मऊ :पुरानीरंजिश को लेकर महिला और उसकी पुत्रियों को मारपीट कर घायल करने को लेकर मुकदमा।
Mau news :Case filed for assaulting and injuring a woman and her daughters due to old enmity
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली के मलेरीकोट गाव निवासी एक महिला एवं उसकी पुत्रियों को मारपीट कर घायल करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने गाव के ही छः के विरुद्ध विभिन्न धराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार मलेरीकोट निवासी चम्पा देवी शुक्रवार की शाम को घर पर घरेलू कार्य कर रही थी। आरोप लगाया की पूर्व में भी जान मारने की धमकी देने वाले कमलावती देवी एवं उसकी पुत्री सोनी, लक्की, गीता देवी, हंडूल, एवं बीनइ देवी एक राय होकर मेरे घर के सामने आकर मुझे अश्लिल शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गाली देने लगे। विरोध करने पर सभी साथ लिए लाठी डंडे से जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये। अंदरूनी चोट के चलते चम्पा देवी बेहोश हो गयी। इनके चिल्लाने पर जब इनकी पुत्रियाँ आई तो उनको भी सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया। शोर पर लोगों को आता देख कर सभी धमकी देते चले गए।