Mau news:कोतवाल द्वारा हमराहियो के साथ क्षेत्र में लगातार पैदल गस्त से संदिग्धो में हड़कम।

Mau. Ghosi Kotwal Pramod Kumar Singh along with his companions on Sunday late evening patrolled on foot in Ward 13 and 14 of Karimuddinpur situated on Madhuban Road of Ghosi town and checked suspicious vehicles. On this occasion, e-challan of many vehicles was also done.

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह रविवार की देर शाम को हमरहियो के साथ घोसी नगर के मधुबन रोड स्थित करिमुद्दीनपुर के वार्ड 13 एवं14 मे पैदल गस्त कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया। इस अवसर पर कई वाहनों की ई चालन भी किया गया।
कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह कोतवाली से हमराही उपनिरीक्षकों,आरक्षियों के साथ पैदल गस्त करते हुए मधुबन रोड स्थित वार्ड 13 एवं 14 के साथ मधुबन रोड पर पहुँच कर सड़क किनारे पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी। साथ ही संदिग्ध वाहनों, तीन सवारी वाले वाहनों की चेकिंग करने के साथ कागजात को देखा। गलत पाए जाने पर उनका ई चालन किया। लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दे। कोई बात संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करे। साथ मे एस आई आकाश श्रीवास्तव,सूरज सिंह,प्रकाश कुमार, दिनेश यादव आरक्षि अवनीश यादव, आदि पुलिस के जवान रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button