खेत के किनारे खड़े मासूम दीपांशु को निगल गया ट्रैक्टर, सिर धड़ से हुआ अलग,मासूम की जान ले गई रोटावेटर की धारदार ब्लेड
Azamgarh में रोटावेटर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत
रोटावेटर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर चालक फरार
आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र के रामपुरकलां गांव में रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में 12 वर्षीय दीपांशु उर्फ लिटिल तिवारी की ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बालक का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक संतोष कुमार मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।दीपांशु के पिता मनोज कुमार तिवारी ने पवई थाने में दी गई तहरीर में बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे गांव के पास अलीनगर में मनीष पांडेय के स्वामित्व वाला ट्रैक्टर, जिसमें संजय अग्रहरि का रोटावेटर जुड़ा था, खेत जोत रहा था। ट्रैक्टर संतोष कुमार पुत्र झीने चला रहा था। इसी दौरान दीपांशु खेत के किनारे खड़ा था, तभी चालक ने ट्रैक्टर तेज गति से मोड़ा, जिससे दीपांशु रोटावेटर की चपेट में आ गया। तेज ब्लेड्स से बालक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया।हादसे के बाद खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब ट्रैक्टर को बिना चालक देखा, तो मौके पर पहुंचे। वहां फैले खून और शव की हालत देखकर सभी स्तब्ध रह गए। पहचान के बाद जब परिजनों को सूचना दी गई तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है।पवई थाना प्रभारी ने बताया कि लापरवाही और तेज गति से ट्रैक्टर चलाना हादसे की प्राथमिक वजह मानी जा रही है। चालक संतोष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।दीपांशु की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।