Azamgarh :अवैध रूप से पोखरी पे कब्जा को मुक्त करवाने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

अवैध रूप से पोखरी पे कब्जा को मुक्त करवाने के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

रिपोर्टर सुमित उपाध्याय

अहरौला। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सकरकोला ग्राम सभा अंतर्गत जुनारदार पट्टी गांव में गाटा संख्या 46 जो की सरकारी पोखरी के नाम से दर्ज है गांव के ही कुछ मनबढ़ लोगो के द्वारा उस पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है अगर गांव का कोई व्यक्ति उस पोखरी में कुछ फेकने के ले जाते है तो जो लोग इस पोखरी पे कब्जा किए हुवे है वो लोग मार पीट के लिए आमादा हो जाते है जिसको लेकर कल तहसील दिवस के मौके पर ग्राम प्रधान से सलाह करके गांव के लोगो के द्वारा पोखरी को कब्जा मुक्त करवाने की माग उपजिलाधिकारी महोदय को लिखित शिकायती पत्र दे कर की गई जिससे गांव के सभी लोग उस पोखरी का लाभ ले सके । और उसका लाभ किसी एक व्यक्ति विशेष तक ही न सीमित रह सके । अब बात देखने वाली ये होगी की कब तक ये अवैध कब्जा हटेगा और गांव वालो को इसका लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button