घोसी क्षेत्र का युवक ट्रेन से घर आते समय जहरखुरानो का हुआ शिकार।
Mau. A resident of Holi Pur near Ghosi town and nephew of the village headman fell prey to poison in a train while returning home from Mumbai on 26th July. His family was worried as his mobile was switched off after midnight. On Monday, he reached a restaurant in an unconscious state between Maihar and Katni stations. On receiving the information, the family reached there and brought him to the village after treatment.
घोसी।मऊ। घोसी नगर से सटे होली पुर निवासी एवं गाव के प्रधान का भतीजा 26 जुलाई को मुंबई से घर आते समय ट्रेन में जहरखुरानो का शिकार हो गया। आधी रात के बाद से उसकी मोबाइल बन्द होने से परिजन परेशान रहे। सोमवार को मैहर कटनी स्टेशनों के बीच अनहोश हालत में एक रेस्टोरेंट में पहुँचा। जहा से सूचना मिलते ही परिजन पहुँच कर उपचार के बाद गाव लेकर आये।
होलीपुर निवासी अरविंद राजभर मुंबई मे रह कर कार्य करता है। वह 26 जुलाई को वह कल्याण स्टेशन से दादर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर थर्ड एसी बोगी मे बैठ कर मऊ के लिए चला। उसके चाचा एवं ग्राम प्रधान रामप्रवेश राजभर ने बताया कि अरविंद राजभर से रात्री के दो बजे तक मोबाइल से बात हुई। उसके बाद उसकी मोबाइल बन्द होना बताने लगी। परिजन ट्रेन के मऊ आने पर सम्बन्धित बोगी के साथ अन्य डिब्बों मे तलाश किये। इस बीच मैहर कटनी के बीच एक रेस्टोरेंट से मोबाइल से खबर मिली की अरविंद यहाँ है। हम सभी लोगों मैहर के पास स्थित रेस्टोरेंट पहुँचे और अरविंद को सकुशल पाकर चैन की सांस लिए। प्रधान रामप्रवेश राजभर ने बताया कि जहरखुरानो ने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सभी सामान के साथ मोबाइल भी लूट लिए।