घोसीनगर के पकड़ी lमोड़ के साथ अन्य स्थानों पर छुट्टापशुओ का आतंक।

Mau. In Ghosinagar's Pakdi Mod locality and other places in the city, stray animals are standing on the main road, especially in the evening, due to which the residents of the locality and others are facing a lot of trouble. People have demanded from the city administration that these stray animals should be caught as soon as possible and sent to the animal shelter.

घोसी।मऊ।घोसीनगर के पकड़ी मोड़ मोहल्ले के साथ नगर के अन्य स्थानों पर छुट्टा पाशुओ के मुख्य मार्ग खास कर शाम को खड़े रहने से मोहल्ला वासियों के साथ अन्य को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगरप्रशासन से मांग किया है कि इन छुट्टापशुओ को जल्द से जल्द पकड़ कर पशु आश्रयस्थल पर भेजा जाय।
वही नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च कर खरीदा गया कैटल वाहन शोपिस बन कर रह गया है।
घोसी नगर के पकड़ी मोड़ जो की वीआईपी मोहल्ला है। यहा शाम होते ही आधा दर्जन से अधिक बड़े गोवंश पशु आकर चहल कदमी करने लगते है। आये दिन ये गोवंशीय पशु सड़क के मध्य खड़े होकर आपस में लड़ने लगते है। इस के चलते लोगों खास कर बच्चो, महिलाओ मे भगदड़ की स्थित बन जाती है। इन से बचने के चक्कर मे लोग चोटिले हो जाते है। यही हाल मझवारामोड़ पर है। जहा सुबह की फेकी गयी सब्जी को खाने के लिए गोवंशीय पशु सड़क पर आकर खाने के चक्कर में लड़ने लगते है। लोग बचने के लिए इधर उधर भागने लगते है। लोगों ने मांग किया नगर पंचायत के जिम्मेदार लाखों रुपए खर्च कर खरीदे गए कैटल वाहन से कि पाशुओ को पकड़ कर गो आश्रय स्थल भेजे। साथ ही इनका बंधीकरण भी करादे। वही बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशुसिंहतेजस ने कहा कि नगर पंचायत के साथ अगल बगल के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने लाखों रुपये लावारिश गोवंशो के लिए खर्च कर रही है। इसके बाद भी घोसी नगर के सार्वजनिक स्थानों पर जानवर घूम कर उत्पात मचा रहे है। नगर पंचायत में खरीदा गया कैटल वाहन किस काम का है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि नगर में सड़को पर घूम रहे लावारिश जानवर समस्या है। इसको लेकर नगरपंचायत को कार्यवाही का निर्देश दिए जा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button