घोसीनगर के पकड़ीमोड़ पर गोवंशीय जानवर को टेम्पो ने मारी टक्कर मौत।पुलिस की सक्रियता से जेसीबी से हटाया गया मृत पशु।
Mau. Pakadi Mor of Ghosi town has become a hub of stray animals. Due to the silence of the elites, on Monday night at 8 o'clock, a fast tempo coming from Dohrighat hit the head of a cow standing on the roadside. As a result, after the collision, the bull fell on the road and started struggling and died after some time.
घोसी। मऊ। घोसी नगर का पकड़ी मोड़ जो छुट्टा पशुओ का अड्डा बन गया है। संभ्रांतो के मौन रहने से सोमवार की रात्री 8 बजे सड़क किनारे खड़े एक गोवंश साड को दोहरीघाट की तरफ से आरहे तेज गति टेम्पो ने उसके सिर पर टक्कर मार दिया। फलस्वरूप टक्कर के बाद सांड सड़क पर गिरकर छ्टपटाने लगा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
घोसीनगर में छुट्टा पशुओ के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर नगर के पकड़ी मोड़ के साथ अन्य स्थानों पर झुण्ड में घूमना आम बात है। जहाँ छुट्टा पशु सड़क पर खड़े होकर लड़ते हैं वही अपनी जान के साथ मनुष्य के लिए भी खतरा पैदा कर रहे है। सोमवार की रात्री 8.30 बजे पकड़ी मोड़ पर जेपी आभूषण केंद्र के पास सड़क किनारे खड़े गोवंश सांड को दोहरीघाट की तरफ से आरहे टेम्पो ने उसके सिर पर टक्कर मार दिया। फलस्वरूप सांड गिर कर छटपटाने लगा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी। टक्कर के चलते टेम्पो का अगला चक्का साकार सहित टेढ़ा हो गया।जिससे टेम्पो खड़ा हो गया। मोहल्ला के लोगों ने गोवंश सांड को किसी तरह से किनारे किया। इस की सूचना कस्बा प्रभारी एसआई आकाश श्रीवास्तव को हुई तो उन्हों ने थोड़ी देर बाद दो मुख्य आरक्षियों को वहा भेज ने के साथ नगरपंचायत से सम्पर्क कर जेसीबी और लेजाने के लिए कूड़ा वाहन को पकड़ी मोड़ भेजवाया। साथ ही स्वम पहुँचकर गोवंश सांड को हटवाया। हटने के बाद मोहल्ला वासियों ने चैन की सांस लिया। लोगों का कहना रहा कि टेम्पो यदि सवारी ढोने वाला रहता तो कुछ लोग जरूर घायल हुए होते। मांग किया कि नगर के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गोवंश पशुओ को पकड़ कर गोश्रय स्थल पर जल्द से जल्द भेजवाने की व्यवस्था करे।