मऊ ब्रेकिंगन्यूज। कोपागंज पुलिस ने 9 लाख रुपये से अधिक की बरामद किया शराब, तीन गिरफ्तार।
Mau. With the joint efforts of Kopaganj police and SOG, police have succeeded in recovering a huge consignment of illegal English liquor and beer worth more than 9 lakh rupees which was being taken to Bihar by truck on Tuesday morning. This recovery was made from a twelve-wheeled truck near Bhadsa Manopur four lane of the police station area on the information of an informer. Police arrested three accused with liquor and challaned them under the relevant sections.
घोसी।मऊ।कोपागंजपुलिस व एसओजी के संयुक्त प्रयास से पुलिस ने मंगलवार की भोर में ट्रक से विहार ले जाए रहे 9 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल किया है। यह बरामदगी मुखबिर की सूचना पर एक बारह चक्के के ट्रक से थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर फोरलेन के पास से हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ में चालन कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक रवींद्रनाथराय कोपागंज 28 जुलाई की देर रात्री नगर के भातकोल मोड़ पर गस्त कर रहे थे। इस दौरान एस ओ जी प्रभारी मनोज सिंह एवं स्वाट प्रभारी प्रमोदसिंह भी हमराहियो के साथ वहा आकर अपराध नियंत्रण पर चर्चा करने लगे। इस दौरान मुखबीर ने आकर सूचना दिया कि घोसी के तरफ से एक ट्रक जिसपर एमपी का नम्बर लगा है जिसके अंदर नाजायज शराब व वियर लदा ट्रक है।जो फोरलेन भदसा मानोपुर मोड़ होकर बिहार जाने वाला है। सूचना पाकर पुलिस टीम भदसा मानोपुर मोड़ पर पहुँच कर घेराबंदी कर ट्रक का इंतजार करने लगे। तभी घोसी की तरफ से रात्री मे करीब करीब 8.15 बजे एक ट्रक को आते देख मुखबिर ने इशारा किया। पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक को लेकर भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर काछीकला ओवरब्रिज के पहले ट्रक रुकवा लिया। ट्रक ड्राईवर ने भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया। और ट्रक कब्जे में ले लिया।
ट्रक की तलाशी में पुलिस ने 9 लाख रुपये कीमत की 41 पेटी ( 356 लीटर) नाजायज विदेशी शराब व 168 पेटी ( 2016 लीटर) वियर बरामद किया ।पकड़े गए ट्रक का नम्बर और चेसिस की एप पर जांच मे वह फर्जी निकला। साथ ही साथ ट्रक चालक रंजन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय निवासी रामपुर हिंगवा, सरन, बिहार, चंदन कुमार पुत्र स्व निरंजन, वरुण कुमार पुत्र धन कुमार राय दोनों निवासी साढौरा कालोनी वार्ड 11 भोजपुर बिहार को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 2 मोबाइल फोन व रुपये 450/- रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ट्रक व शराब तस्करों को पकड़ कर कोपागंज थाने ले आयी आबकारी एक्ट व सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है।