आजमगढ़ में दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात,पुलिस ने जांच तेज की
Azamgarh news:Lakhs of rupees stolen by breaking the glass of a car in broad daylight, the incident was caught on CCTV
आजमगढ़। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सिधारी थाना क्षेत्र स्थित एक नेत्र चिकित्सालय के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद है।रसूलपुर उर्फ पासीपुर निवासी विंध्याचल सिंह अपनी पत्नी सुधा सिंह के साथ आंखों की जांच कराने के लिए सिधारी स्थित डॉ. आर.पी. सिंह के नेत्र अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी डिज़ायर कार अस्पताल के बाहर खड़ी की और पास ही स्थित एटीएम पर अपने रिश्तेदार इंद्र कुमार सिंह से मिलने चले गए।इसी बीच, सुबह 11:30 से 12:00 बजे के बीच एक अज्ञात युवक ने मौका पाकर कार की पिछली खिड़की का शीशा तोड़ा और सीट पर रखा पर्स चुरा लिया। पर्स में लगभग ₹40,000 नकद, एक मोबाइल फोन, बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर की चाबी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, और करीब ₹80,000 से ₹1 लाख मूल्य के पायल व झुमके रखे हुए थे।पीड़ित जब वापस लौटे तो चोरी की जानकारी होते ही उन्होंने तत्काल सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी हिमेन्द्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज में एक संदिग्ध युवक वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से मौके से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।