आजमगढ़:शीशम के पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, इलाके में सनसनी

आजमगढ़, 30 जुलाई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान राजेंद्र विश्वकर्मा (55 वर्ष), पुत्र सत्यनारायण विश्वकर्मा, निवासी धरनीपुर विषया, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, राजेंद्र विश्वकर्मा का शव गांव के ही वीरेंद्र यादव के खेत में एक शीशम के पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा। घटना की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान सिंघड़ा द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही गंभीरपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह एक दिन पहले शाम को घर से निकले थे और गाड़ी मिस्त्री का काम करते थे। वह अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते थे, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी पर किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया।समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।



