एमएलसी विजय बहादुर ने साइबर ठगी को लेकर सदन में उठाई आवाज
निजामाबाद आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र निवासी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने आज बुधवार को दोपहर एक बजे नियम 110 के तहत विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया है कि
•आज देश और उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। साइबर अपराधियों से आम लोगों को कैसे बचाया जाए के सम्बन्ध में
•अंसल ग्रुप में हजारों निवेशकों के करोड़ों-करोड़ों रूपयों की देनदारी का विषय उठने के कारण स्टेट कैपीटल रिजन में सावधानी बरतें जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी और
नियम 115 तहत तमसा नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र हरित पट्टी पर सालों से हो रहे अवैध निर्माण को हटाये जाने के सम्बन्ध में।
नियम 111-प्रदेश के अधिकांश जनपदों में आर्सेनिक और फ्लोराइड युक्त पानी के दुष्प्रभाव से लोगों को बचाने के सम्बन्ध में जानकारी दी और सबका सरकार द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का मुद्दा उठाया है। विजय बहादुर पाठक इस समय जनपद कि सड़कों धार्मिक स्थलों सार्वजिक कार्यों आदि का मामला लगातार उठा रहे हैं और उस पर सरकार द्वारा आवश्यक कार्यवाही भी हो रही है जो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।